धमतरी: बस्ती में चाकू लेकर घुसे तीन युवकों की बस्तीवालों ने की पिटाई, एक महिला समेत पांच घायल, पुलिस कर रही मामले की जांच
बस्ती में चाकू लेकर घुसे युवकों को बस्ती के लोगों ने पीट दिया घटना में एक महिला समेत 5 लोग घायल हुए है आपको बता दें कि यह मामला बुधवार को सामने आया था जब कोतवाली क्षेत्र के जोधापुर वार्ड में यह घटना हुई थी बताया गया कि तीन युवक बस्ती में हंगामा करते हुए घुस गए थे जो कि हाथ में चाकू भी रखे थे जिन्हे बस्तीवालो ने समझाया मगर वह नहीं माने