सात दिन पहले लाड़ कुई वन परिक्षेत्र के बागलीखेड़ा बीट,गाडल्या टप्पर पर दस लोगों द्वारा नील गाय का शिकार किया गया था जिस पर कार्यवाही करते हुए वन अमले ने मौके से हथियार सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया था शेष आठ आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिनको खोजने में वन विभाग अभी तक नाकाम साबित हो रहा है।किसी प्रकार से उन आठ आरोपियों अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है जिसके कारण