गुना: नेतलपुर गांव के लोगों ने राशन दुकान पर सड़ा गेहूं देने के सेल्समेन पर लगाए कई आरोप, कलेक्टर से की शिकायत #jansamasya
Guna, Guna | Sep 16, 2025 गुना जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत भदौरा के नेतलपुर गांव के लोगों ने 16 सितंबर को कलेक्टर से शिकायत की है। लोगों ने आरोप लगाया, भदौरा गांव में राशन दुकान संचालक सड़ा गेहूं देता है। 5, 6 महीने से राशन नही दिया। सड़ा गेहूं न लेने पर ₹100 ₹200 की पेशकश करता है। लोगों ने कलेक्टर से शिकायत कर अच्छे गेहूं वाला राशन दिलाने और कार्यवाही करने की मांग की है।