ठाकुरद्वारा: भोजपुर में रामलीला कार्यक्रम के दौरान हंगामा, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
भोजपुर रविवार को भोजपुर में चल रहे रामलीला कार्यक्रम में हंगामा हो गया। जानकारी के अनुसार, रामलीला कमेटी अध्यक्ष उमेश कुमार तथा समिति के अन्य सदस्य बाबू लाला, दयाराम, प्रेमपाल, शोरलाल, अनेकपाल, अजीत कुमार, राजू कालरा आदि कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे। इसी दौरान कुछ लोग शराब के नशे में पहुंचकर मंच पर चढ़ने लगे और गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की।