कटोरिया: पटना में महा धरना को लेकर कटोरिया के पीडीएस डीलरों की बैठक
Katoria, Banka | Dec 10, 2024 फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के महामंत्री वरुण सिंह के आह्वान पर मंगलवार को कटोरिया में दिनेश यादव की अध्यक्षता में पीडीएस डीलरों की बैठक की गई जिसमें पटना में विशाल महारैली करने का निर्णय लिया गया।