बहराइच: मंडल कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान 31 महिलाओं ने सुनाई अपनी व्यथा, आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
सोमवार को मंडल आयुक्त कार्यालय पर मां पाटेश्वरी शक्ति संवाद कार्यक्रम के तहत महिला जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें दूर-दराज से आए 31 महिलाओं ने उपस्थित होकर अपनी अपनी समस्याएं आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत की और त्वरित निस्तारण की अपेक्षा व्यक्त की। सोमवार शाम को डीआईओ ने बताया कि आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।