चम्बा: चंबा के व्यापारियों से मापतोल विभाग ने अपने मापतोल का सत्यापन करवाने की की अपील
Chamba, Chamba | Jun 9, 2025 चंबा के व्यापारियों से अपने मापतोल का सत्यापन करवाने की अपील मापतोल विभाग ने की है। मापतोल का सत्यापन नहीं करवाने वालों पर विभाग की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी क्योंकि सरकार के नियमानुसार सभी व्यापारियों को मापतोल का सत्यापन करवाना अनिवार्य है। बहरहाल मापतोल का सत्यापन नहीं करवाने वालों के चालान कटने पर व्यापारियों को भारी भरकम जुर्माना अदा करना पड़ेगा।