मांगरौल: बोहत कस्बे में अंता विधानसभा उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया का जोरदार स्वागत हुआ
Mangrol, Baran | Oct 22, 2025 अंता मांगरोल विधानसभा क्षेत्र के बोहत गांव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया का कार्यकताओं ने जोरदार स्वागत किया भाया ने कस्बे के कई मोहल्लों में जाकर दीपावली पर्व की रामा श्यामा की।भाया के साथ सैकड़ों की तादाद में कार्यकता नारेबाजी करते हुए चल रहे थे भाया का नाईयों का चौक बस स्टैंड सहित कई जगहों पर फूल पहनाकर स्वागत किया।