चौपाल: चौपाल के विधायक बलबीर, शिमला में 21 सितम्बर को मोदी युवा मैराथन एवं नशा मुक्त भारत कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं
Chaupal, Shimla | Sep 18, 2025 चौपाल के विधायक बलबीर वर्मा ने वीरवार 3:28 के आसपास कहा की।भाजपा का मानना है की सेवा ही संगठन है। सेवा पखवाड़ा समाजहित और जनकल्याण की हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। वही शिमला स्थित ऐतिहासिक रिज मैदान में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत 21 सितम्बर को “मोदी युवा मैराथन एवं नशा मुक्त भारत” का आयोजन किया जा रहा है।