हसनपुर: हसनपुर शहर में बारहसिगा का हाईवोल्टेज ड्रामा, कुत्तों से जान बचाने को कोतवाली में दी शरण, सात घंटे की लुका-छिपी
नगर में मंगलवार की देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जंगल से भटककर आए एक बारहसिंगा को आवारा कुत्तों ने घेर लिया। कुत्तों के झुंड से अपनी जान बचाने के लिए बेदम होकर भाग रहा यह वन्यजीव सीधे कोतवाली परिसर में जा घुसा। पुलिस थाने में अचानक बारहसिंगा की एंट्री देख पुलिसकर्मियों के भी हाथ-पांव फूल गए।कोतवाली से होटल तक पकड़ने के नये नये दाव।