पानसेमल: बांद्रियाबड में विधायक द्वारा ₹1 करोड़ 3 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन
बान्द्रियाबड में सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह गुरुवार शाम संपन्न हुआ। इस अवसर पर पानसेमल विधायक श्याम बरडे के साथ महाराष्ट्र के शाहदा विधायक राजेश दादा पाडवी और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम उपरांत काफी देर तक दोनों में चर्चा होती रही। दरअसल ग्राम बांदरियाबढ से सड़क निर्माण होने से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच आवागमन सुगम होगा।