आमस: गया टाउन सीडी ब्लॉक: आमस के बुधौल और छोटकी चिलमी में विद्युत विभाग की छापेमारी, बिजली चोरी करने वालों पर भारी जुर्माना और FIR
Amas, Gaya | Nov 25, 2025 गया जी।जिले के आमस प्रखंड में विद्युत विभाग की टीम ने बुधौल और छोटकी चिलमी गांव में छापेमारी कर दो घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। दोनों पर भारी जुर्माना भी लगाया है। इसके साथ-साथ थाने में बुधौल के अरिन कुमार और छोटकी चिलमी के धर्मेंद्र पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसकी जानकारी आज दिनांक 25 नवंबर मंगलवार की रात 9 बजे जेई ब्रजराज कुमार ने दी है।