देवसर: सखौहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में बाइक और पिकअप की टक्कर, एक की मौत, एक घायल
जिले के देवसर विधानसभा के सखौहा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को शाम लगभग चार बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक राममिलन शाह (45) की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक में पीछे बैठे एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।