सिरदला: 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आया बेल्डिंग मिस्री, गंभीर रूप से झुलस गया
बुधवार को सिरदला प्रखंड कार्यालय के समीप एक हादसे में बेल्डिंग मिस्री रौशन विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। वह एक मकान की छत पर करकट लगाने का काम कर रहे थे, तभी लोहे का एंगल उठाते समय ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली तार से एंगल टकरा गया। 6 pm