राकाई निवासी सहराज ने कलेक्टर को आवेदन दिया और बताया कि पटवारी ने उसके पिता की बिना अनुमति के जमीन के नक्शा काट दिए वही उसके पिता की सहमति नहीं ली और जमीन पर अन्य हकदारों के कहने पर पटवारी ने यह काम किया उसने कलेक्टर को तीन बार आवेदन दे दिया लेकिन किसी प्रकार का संतोष प्रद जवाब नही मिल रहा हैं वह फिर से आया और आवेदन देते हुए नक्शा दुरुस्त करने की मांग की