नरहट: हिसुआ विधानसभा में राजनीतिक भूचाल, आजाद समाज पार्टी को मिला निर्दलीय का समर्थन, मुखिया ने ठोका ताकत
Narhat, Nawada | Nov 7, 2025 हिसुआ विधानसभा में राजनीति भूचाल आ गया है। आजाद समाज पार्टी के धर्मेंद्र कुमार हिसुआ विधानसभा के उम्मीदवार हैं। लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार ने समर्थन वापस लेने के बाद मुखिया गुड्डू ने समर्थन दे दिया है जिसके बाद पूरी राजनीति समीकरण बदल गई है। 6:00 जानकारी शुक्रवार को प्राप्त हुआ है।