इंदौरा: पूर्व विधायक इंदौरा ने बाढ़ प्रभावितों को उपलब्ध करवाई राहत सामग्री, प्रभावितों ने जताया आभार
Indora, Kangra | Sep 16, 2025 पूर्व बिधायक इंदोरा रीता धीमान ने बाढ़ प्रभाबितो के लिए राहत सामग्री उपलब्ध करवाई. इसी मुद्दे पर मंगलवार दोपहर बाद करीब एक बजे बाढ़ प्रभाबितों ने फोनिकली मिडिया के माध्यम से पूर्व बिधायक का राशन उपलब्ध करवाने पर आभार जताया.. साथ ही कहा कि पूर्व बिधायक इंदोरा रीता धीमान समय -समय पर उनकी समस्याएं जानने क्षेत्र में पहुंचती रहती हैं