मुरैना नगर: मुरैना: जीवजीगंज में ठेकेदार के गले से चेन छीनकर भागे बदमाश, पुलिस ने की मामला दर्ज
मुरैना के जीवाजी गंज में तीन बदमाशों ने ठेकेदार से सोने की चेन लूटकर फरार हो गए।सिद्ध नगर निवासी विष्णु तोमर बीती रात में बाइक से घर लौट रहे थे।हेमराज कोचिंग के पास तीन युवक दिखे जिनमें एक का चेहरा तौलिये से ढका था।जैसे ही विष्णु उनके पास पहुंचे,मुंह बांधे युवक ने झपट्टा मारकर दो तोले की चेन छीनी और सभी भाग निकले। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।