चान्दन: अबरखा धर्मशाला के पास आवारा कुत्ते के हमले में दो बच्चे जख्मी
Chanan, Banka | May 24, 2025 अबरखा धर्मशाला के पास शनिवार को आवारा कुत्ते के हमले से हुरो पुझार का 5 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार एवं 4 वर्षीय पुत्र पुरन कुमार जख्मी हो गया। जख्मी दोनों को शनिवार दोपहर करीब 12 बजे इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उक्त बालक अबरखा धर्मशाला के पास खेल रहा था, इसी दौरान आवारा कुत्ते ने दोनों पर हमला कर जख्मी कर दिया।