सुमेरपुर: जवाई बांध से किसानों की सिंचाई के लिए दूसरी पाण को लेकर जवाई नहर के कैनाल खोले गए, सवेरे से बाराबंदी लागू
Sumerpur, Pali | Dec 1, 2025 पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े बांध जवाईबांध से सिंचाई के लिए दूसरी पाण का नहर में छोड़ पानी,जवाईबांध अधिशासी अभियंता राजभवरायत ने सोमवार करीब 2:बजे जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को सिंचाई के लिए दूसरी पाण में 1200 MCFT पानी दिया जाएगा आज नहर के कैनाल खोलकर छोड़ा गया नहर में पानी वही तीसरी और चौथी पान 25-25 दिन की रहेगी,आज जवाई बांध में 59,65 फिट पानी हैं