तिर्वा: तिर्वा तहसील में डीएम ने किया निरीक्षण, बोले- मतदाता पंजीकरण में रखें पारदर्शिता, बीएलओ एप से ही करें काम
Tirwa, Kannauj | Nov 5, 2025 बुधवार शाम 4 बजे तिर्वा तहसील में औचक निरीक्षण करने के लिए डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री पहुंच गए। उन्होंने परिसर में सफाई और अभिलेखों को देखा। नाराजगी जताते हुए कहा कि निर्वाचन में एक व्यक्ति नहीं, बल्कि अधिक से अधिक जिम्मेदार कर्मचारियों को लगाकर निर्धारित समय पर पूरा कराएं।