बुधवार को अपराह्न करीब 3 बजे उत्क्रमित मध्य विद्यालय शालूका का प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मिलन कुमार घोष ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षक उपस्थिति पंजी, पुस्तकालय पंजी, मध्याह्न भोजन (एमडीएम) पंजी, शिशु गणना पंजी, एसए-वन का परीक्षा परिणाम सहित विद्यालय से संबंधित विभिन्न अभिलेखों का गहन अवलोकन किया|