फतेहाबाद: भारतीय भाईचारा महासंघ का कार्यक्रम प्रशासन ने कराया रद्द, फतेहाबाद में प्रेस वार्ता कर जताया आक्रोश
भारतीय भाईचारा महासंघ द्वारा होने वाले 5 अक्टूबर 2025 को टुंडला में होने वाले कार्यक्रम को प्रशासन द्वारा सरकार के दवाव में आकर रात 9:00 बजे रद्द कर दिया गया तथा टेंट उखाड़ दिया गया होल्डिंग पोस्टर को फाड़ दिया गया। इसको लेकर फतेहाबाद में भारतीय भाईचारा महासंघ के अध्यक्ष होतम सिंह निषाद ने प्रशासन पर सरकार के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया।