खरगोन। प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मंगलवार दोपहर 2:00 बजे जिले के कसरावद तहसील अंतर्गत ग्राम पानवा पहुंचे। यहां आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को लाभ वितरित किए। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं के तहत सिकल सेल रोग से पीड़ितों को प्रमाण-पत्र एवं क्षय रोगियों को आहार किट प्रदान की गई।