बीकापुर: बैंक बंद कर घर जा रहे सिहोरिया बैंक मैनेजर की बाइक को बदमाशों ने रोका, लूट में असफल होने पर की पिटाई, फरार हुए
खबर हैदरगंज थाना क्षेत्र के सिहोरिया बैंक ऑफ़ बड़ौदा की है, जहां बीते शनिवार की फिर शाम 6:35 पर बैंक बंद कर शाखा प्रबंधक सत्येंद्र बाइक से घर जा रहे थे, रास्ते में थरिया कला के पास सड़क पर पीछा कर रहे दो बाइक पर सवार चार युवकों ने डंडे और हाकी से मार कर उन्हें मोटरसाइकिल सहित सड़क पर गिरा दिया, लोगो को आता देख बिना लूट किए ही फरार हो गये ।