गोड्डा: बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडे गोड्डा पहुंचे, श्याम मंदिर में दर्शन किए
Godda, Godda | Oct 30, 2025 भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व लोकसभा सदस्य यदुनाथ पांडे गुरुवार शाम गोड्डा के श्याम मंदिर पहुंच कर बाबा श्याम के दर्शन किए l मंदिर कमेटी ने श्याम निशान दे कर और दादी श्याम ट्रस्ट का स्मृति चिन्ह पूर्व अध्यक्ष को देकर सम्मानित किया गया l गुरुवार की दोपहर वे गोड्डा पहुँचे थे। इसके पूर्व वो भाजपा के पूर्व नेताओ से भी मुलाकात किये थे।