बरूराज मोतीपुर: जटोलिया गांव में जमीनी विवाद के चलते दो गुटों में मारपीट, तीन लोग घायल
बरूराज थाना क्षेत्र के जटौलिय गांव में आज शनिवार 2 बजे के लगभग जमीनी विवाद में दो गुटों में भयंकर मारपीट हो गई। मारपीट में एक पक्ष के संध्या कुमारी, प्रीतम कुमारी और अभिनय कुमार घायल हो गए। घायलों का ईलाज मोतीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कराई गई जहा से डॉक्टरों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया है। पीड़ित विनोद भक्त ने बरुराज थाने में लिखित आवेदन दिया है।