सिकंदरा: भाल गांव में घर-जमीन विवाद को लेकर परिजनों को डराने जा रहा युवक अवैध तमंचा और कारतूस के साथ राजपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा
राजपुर थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को अवैध तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।घटना राजपुर थाना क्षेत्र के भाल पुलिया के पास की है, जहां पुलिस टीम गश्त कर रही थी।उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दमनपुर गांव की तरफ जंगल मार्ग से एक संदिग्ध युवक गुजरने वाला है।