गोरमी: अतिवृष्टि से खराब फसलों के नुकसान का सर्वे करने के लिए एसडीएम ने पटवारियों को किया निर्देशित
Gormi, Bhind | Nov 3, 2025 गोरमी, मेहगांव गोहद में विगत दिनों अतिवृष्टि होने से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।जिसका अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों द्वारा भ्रमण कर किसानों से चर्चा की।वहीं एसडीएम गोहद राजन बी.नाडिया द्वारा सोमवार को 12 बजे पटवारियों को निर्देश दिए।कि सभी खराब फसल का सही सर्वे कर रिपोर्ट दें।लापरवाही करने पर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जावेगी।