मनिहारी: बुधवार को अंचल कार्यालय में अंचल कर्मी की सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई
बुधवार की देर शाम मनिहारी अंचल सभागार में राजस्व कर्मचारी मो एहसान अली के सेवानिवृत्त होने पर समारोहपूर्वक विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं अंचल के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उनके 38 वर्ष7माह के लंबे निष्कलंक सेवाकाल को स्मरण किया।सीओ मो इस्माइल ने बुधवार को संध्या8बजे कहा कि आज राजस्व कर्मी के सेवानिवृत मोहम्मद एहसान अली को भावभीनी विदाई दी गई।