उदयपुर जिले के सूरजपोल थाना क्षेत्र के दूध तलाई मार्ग पर चोरों ने एक पान की दुकान को निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने टीकम पान की दुकान के पीछे वाला दरवाजा तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गैस कटर की मदद से दरवाजा तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। चोर दुकान से 3 हजार चोरी कर ले गए।