जावरा: चेक बाउंस मामले में न्यायालय ने व्यापारी को सुनवाई के बाद एक साल की सजा सुनाई
Jaora, Ratlam | Oct 9, 2025 जावरा गुरुवार दिनांक 9 अक्टूबर को शाम के बजे एडवोकेट तन्मय सोनी ने बताया परिवादी सचिन चटर निवासी खिड़की दरवाजा ने ग्राम सोहनगढ़ निवासी नंदकिशोर पाटीदार को ₹500000 उधार दिए थे नंदकिशोर भी मंडीव्यापारी है और दोनों एक दूसरे को जानतेहैं नंदकिशोर ने 70000 रुपए ब्याज मिलकर 570000 का चेक सचिन को दियाथा बैंक में सचिन ने चेकलगाया तो 3 दिसंबर 2019 को अनाद्रित हो गया।