कर्रा: जलटंडा बाजार में अफीम की खेती के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया
Karra, Khunti | Nov 5, 2025 आज बुधवार को शाम 4:30 बजे पुलिस के द्वारा कर्रा थाना अंतर्गत जलटंडा बाजार में अफीम की खेती विरूद्ध जागरूकता अभियान चलाया गया । इस दौरान ग्रामीणों को अवैध अफीम की खेती नहीं करने हेतु जागरूक किया गया । मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण शामिल थे ।