धनबाद/केंदुआडीह: धनबाद: शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान मरीजों को मिलेगा विशेष किट, सदर अस्पताल से होगी शुरुआत
धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना से इलाज कराने वाले मरीजों को अब विशेष किट दी जाएगी। उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर अस्पताल में यह नई व्यवस्था लागू की जा रही है। जहां उपायुक्त ने सोमवार की दोपहर 3 बजे अधिसूचना जारी कर जानकारी दी है. योजना की शुरुआत जिले के सदर अस्पताल से की जाएगी।