बज्जू: बज्जू के ढंढकला में पथ संचलन का कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने चलाया, पोकरण विधायक व महंत प्रताप पुरी रहे मौजूद
Bajju, Bikaner | Oct 6, 2025 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शताब्दी वर्ष के चलते बज्जु के सीमावर्ती गांव ढण्ढकलां में पथ संचलन निकाला गया। इससे पहले पोकरण विधायक व तारातरा मठ के महंत प्रताप पूरी महाराज के इनके सानिध्य में पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम में मंडल के गांव की शाखाओं से सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।इस अवसर पर महंत प्रताप पूरी ने अपना उद्बोधन भी दिया।