कटंगी: शहर में चोरी का सिलसिला जारी, अज्ञात चोरों ने व्यापारी के घर व प्रतिष्ठान में लगाई सेंध
कटंगी शहर में करीब एक माह से आए दिन चोरी की वारदातें हो रही है। अज्ञात चोर दुकान, मकान, मंदिर, दरगाह को अपना निशाना बना रहे है। चोरी की लगातार शिकायतें पुलिस तक भी पहुंच रही है बावजूद इसके पुलिस चोरों को पता नहीं लगा पा रही है। जिस कारण चोरों के हौसले और भी बुलंद हो रहे है। दो दिन पहले दो अज्ञात चोरों ने लाख व्यापारी जितेन्द्र अग्रवाल के यहां सेंध लगाई है।