सिंगरौली: जयंत पास पड़ाव के पास रेलवे पुल पर दो ट्रेलरों की भिड़ंत, दोनों चालक मामूली रूप से घायल
सिंगरौली जिले के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र में जयन्त चौकी के बस पड़ाव के पास स्थित रेलवे पुल पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस घटना में दो कोयला ढोने वाले ट्रेलरों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे के दौरान दोनों ट्रेलरों के चालकों को मामूली चोटें आई हैं। उन्हें तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।