पाली: NH-44 स्थित बाबा ढाबा के पास दो बाइकों की भिड़ंत में पटौआ निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल, एक की हालत मरणासन्न
Pali, Lalitpur | Sep 14, 2025 नेशनल हाईवे 44 स्थित बाबा ढाबा के पास रविवार शामका जीवन 6:30 दो बाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई।दुर्घटना के दौरान पटौआ निवासी दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से गुजर रहे लोगों द्वारा तत्काल इसकी सूचना एंबुलेंस को दी गई।ताकि दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा सके। वहीं प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार उक्त घायलों में से एक की हालत मरणासन्न बने हुए थे।