सिलवानी: सिलवानी के मढिया गांव की बेटी सपना रघुवंशी बनीं लेखा सेवा अधिकारी, गांव में जश्न
Silwani, Raisen | Oct 19, 2025 सिलवानी। रायसेन जिले के मढिया गांव में उस वक्त जश्न का माहौल छा गया जब किसान देवी सिंह रघुवंशी की बेटी सपना रघुवंशी का चयन मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2024 में अधीनस्थ लेखा सेवा अधिकारी पद पर हुआ। जैसे ही सपना अपने गांव लौटीं, ढोल-नगाड़ों की थाप, फूलों की वर्षा और “बेटी तू हमारे गांव का गौरव है” के नारों से पूरा गांव गूंज उठा।