आंती थाना क्षेत्र के बरइ गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला के साथ मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़िता के फर्द बयान के आधार पर गुरुवार सुबह करीब 11 बजे आंती थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष दीपक कुमार राव ने बताया कि पीड़िता कुसुम कुमारी (उम्र 24 वर्ष), पति शिव बच्चन कुमार, के साथ मारपीट की गई थी।