मोहम्मदगंज: हैदरनगर-गाजीबिहरा मुख्य सड़क क्षतिग्रस्त, आवागमन बाधित, दुर्घटना की आशंका बढ़ी
मोहम्मदगंज प्रखंड की चार पंचायत के दर्जनों गांव को जोड़नेवाली हैदरनगर-गाजीबिहरा मुख्य सड़क इन दिनों लगातार हुई बारिश में कई जगह क्षतिग्रस्त हो गयी है। उक्त सड़क मुख्य नहर के किनारे बनी हुई है, जो आरईओ के द्वारा करीब दो वर्ष पूर्व बनायी गयी थी। सड़क से मोहम्मदगंज प्रखंड के लटपौरी, कोल्हुआ सोनबरसा, पंसा और रामबांध पंचायत के दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं।