कुकड़ू: कूदा-चौड़ा सड़क मार्ग से तिरुलडीह पुलिस ने डोडा से भरा पिकअप वैन ज़ब्त किया
कुकड़ु प्रखंड के तिरुलडीह थाना अंतर्गत तिरूलडीह थाना प्रभारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में सोमवार को एक प्रतिबंधित डोडा लदे एक छोटा हाथी वैन को कूदा -चौड़ा मार्ग से जप्त किया गया. डोडा माफिया, वाहन चालक चालक एवं रैकी कर वाहन के साथ चलने वाले एक बाइक चालक मौके से भागने में सफल रहे. जानकारी के अनुसार ईचागढ़ की ओर से एक लाल रंग का छोटा हाथी वैन में करीब आठ से दस