जलालाबाद: विश्राम नगर के पास सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई कार, विद्या मंदिर की शिक्षिका की मौत, पति घायल
जलालाबाद के शाहजहांपुर रोड पर विश्राम नगर के सामने सोमवार रात करीब 1 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रताप नगर निवासी नवीन कुमार सक्सेना अपनी पत्नी प्रगति सक्सेना और बेटे के साथ कार में शाहजहांपुर से लौट रहे थे। रास्ते में एक गड्ढे से बचने के प्रयास में उनकी कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कार में सवार शिक्षिका प्रगति सक्सेना की मौत हो गई.