हंटरगंज के केदली बिहार गांव में सोमवार की सुबह 9:00 बजे ग्रामीणों ने गांव में विद्युत आपूर्ति बाधित रहने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। डेढ़ माह पूर्व गांव में लगा ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसे बदलने की मांग कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से किया गया। लेकिन कोई पहल नहीं किया गया।