हुज़ूर: भोपाल: वीआईपी रोड पर युवकों का हुड़दंग, डस्टबिन तोड़कर तालाब में फेंका, वीडियो वायरल
Huzur, Bhopal | Sep 16, 2025 भोपाल के वीआईपी रोड पर कुछ युवकों ने राजा भोज प्रतिमा के सामने जमकर हुड़दंग मचाया। युवकों ने वहां लगे डस्टबिन को तोड़कर तालाब में फेंक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक डस्टबिन तोड़ते और तालाब में फेंकते स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।