सोनारायठाढ़ी: रक्ति गांव में भगवान झा के घर में निकला विशाल कोबरा, मची अफरा-तफरी, रेस्क्यू टीम ने जंगल में छोड़ा
रक्ति गांव में भगवान झा के घर में अचानक विषैला विशालकाय कोबरा सर्प निकालने के बाद गांव में अफ़रा तफरी का माहौल हो गया सूचना गांव में फैलते ही सैकड़ो की संख्या में लोगों की मौके पर भीड़ हो गई बड़ी मशक्कत के बाद घर से उसे बाहर किया जा सका इसके बाद रेस्क्यू टीम के द्वारा सर्प को जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।