मल्हारगढ़: पिपलियामंडी में दाऊदी बोहरा समाज ने स्काउट बैंड पर जुलूस निकाला
पिपलियामंडी में दाऊदी बोहरा समाज द्वारा स्काउट बैंड पर निकाला जुलूस।पिपलियामंडी में शनिवार को दोपहर बोहरा समाज द्वारा स्काउट बैंड की धुन पर जुलूस निकाला।जुलूस काचरिया बायपास स्थित बोहरा समाज की मस्जिद से शुरू हुआ।जो गांधी चौराहा होते हुए सब्जी मंडी मनासा मार्ग होकर पुन मस्जिद पर पहुंचा।दोपहर 12 बजे निकले चल समारोह का नागरिकों ने पुष्पवर्षा के स्वागत किया।