सिराथू: कैमा में प्राइमरी स्कूल के सामने तेज रफ्तार दो मोटरसाइकिल टकराईं, दोनों सवार घायल, गाड़ियां क्षतिग्रस्त
सिराथू तहसील के कैमा गांव के प्राइमरी स्कूल के ठीक सामने बृहस्पतिवार की शाम दो मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में आमने सामने टकरा गई है।घटना में दोनों बाइक के दो सवार गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल भेजा गया है।घायलों की पहचान जगन्नाथपुर के विकास केसरवानी तथा दूसरा घायल शाखा बरीपुर का है।घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई है पुलिस जांच में जुट गई है।