सिहुंता: विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह भरमौर व ब्रन्गाल में 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम की करेंगे अध्यक्षता
Sihunta, Chamba | Jul 19, 2025 विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया इक्कीस जुलाई से चंबा प्रवास पर रहेंगे। वह प्रातः साढ़े ग्यारह बजे बिन्तरु नाग मन्दिर के लिए लिंक रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण करेंगे तथा चुवाडी से दोपहर बाद चार बजे प्रस्थान कर शाम सात बजे चंबा पहुंचेंगे।