मढ़ौरा व्यापार मंडल के गोदाम में रखे सैकड़ों बोरा खद्दान पुरी तरह से खराब हो चुका है। इस दौरान जानकारी मिलने के बाद एसडीओ ने जांच किया जबकि इस खराब खद्दान के संबंध में कार्यवाई में प्रशासन जुट गयी है। शुक्रवार की दोपहर दो बजे गोदाम प्रबंधक ने बताया सभी खराब खद्दाम के संबंध में युद्ध स्तर पर कार्यवाई की जा रही है।